सहकारी क्षेत्रा की विश्व की सबसे बड़ी उर्वरक उत्पादक कंपनी इफको (इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कॉपरेटिव लिमिटेड) ने जुलाई 2018 में आई मंडी नामक सोशल ई-कॉमर्स ऐप तथा वेब पोर्टल लॉन्च किया है। यह कदम किसानों से डिजिटल रूप में जुड़ने तथा उन्हें सेवाएं प्रदान करने के लिए उठाया गया है।

आई मंडी ऐप, ‘इफको ई बाजार लिमिटेड’, (इफको की सहायक कंपनी) द्वारा आई मंडी प्राइवेट लिमिटेड (सिंगापुर स्थित प्रौद्योगिकी कंपनी), के साथ गया एक नीतिगत निवेश है। प्रत्येक किसान को डिजिटल प्रौद्योगिकी के लाभ प्रदान करना तथा ग्रामीण भारत में डिजिटल क्रांति लाना इस पहल का उद्देश्य है। यह पहल ‘डिजिटल इंडिया’ के अंतर्गत की गई है।

यह एक प्रकार से ‘‘वन स्टॉप शॉप’’ है। यह कृषि समुदाय की सभी आवश्यकताओं जैसे कि कृषि आदानों, उत्पाद, एफएमसीजी, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऋण तथा बीमा आदि सेवाओं तथा वस्तुओं को एक ही स्थान पर उपलब्ध कराता है। इस ऐप के माध्यम से 55 मिलियन कृषक लाभान्वित होंगे।

आई मंडी प्राइवेट लिमिटेड इस बात से आश्वस्त है कि यह एक ऐसा भारतीय सहकारी डिजिटल प्लेटफार्म है, जिसके माध्यम से प्रत्येक, घर, गांव में बड़े स्तर पर सामाजिक परिवर्तन संभव हो सकेंगे तथा इस डिजिटल समावेशी प्रौद्योगिकी से एक करोड़ लोग सशक्त हो सकेंगे। इस परियोजना को व्यापक स्तर पर कार्यान्वित किया जाएगा। इफको के 55,000 बिक्री केंद्र, 36,000 सहकारी समिति, 30,000 से अधिक भंडार गृह तथा 16,000 पिनकोड्स से सम्बद्ध 25 करोड़ ग्रामीण उपभोक्ताओं से जुड़ कर यह भारत के एक-तिहाई भाग से जुड़ जाएगा।

आई मंडी ऐप एंड्रॉयड फोन तथा आईओएस फोन के लिए प्ले स्टोर तथा ऐप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है तथा www.iffcoimandi.in वेबसाइट पर एक्सेस किया जा सकता है।

इस ऐप में ना सिर्फ कृषकों की आवश्यकताओं को पूरा किया जा सकेगा बल्कि यह किसानों को जोड़ने के लिए संवाद (चैट एवं कॉलिंग), मनोरंजन तथा सूचना/परामर्श आदि की सुविधाएं भी उपलब्ध कराएगा।

इस सोशल तथा संवाद संबंधी सुविधा के द्वारा एक ही प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग क्षेत्रों के लोग जुड़ सकेंगे। यूजर्स विभिन्न फोरम का चुनाव कर विभिन्न विषयों पर बातचीत कर सकेंगे, संबंधित विषय के विशेषज्ञों से बात कर सकेंगे। वो अपनी सफलता की कहानी भी औरों से साझा कर सकेंगे। इस ऐप को ग्रामीण भारतीय उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए वैश्विक मानकों के अनुसार निर्मित किया गया है।

कृषि आगत बाजार के अंतर्गत वर्तमान में किसान इफको के सभी उत्पाद, जिसमें उर्वरक (रसायन, डब्ल्यूएसएफ, ऑर्गेनिक, बायो, आदि), कृषि संबंधित रसायन तथा बीज कम दाम पर खरीद सकते हैं तथा अपने स्थान पर ही प्राप्त कर सकते हैं। इस सेवा के अंतर्गत उत्पाद पहुंचाने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। किसान अपने उत्पाद के लिए मोबाइल ऐप, वेब पोर्टल या कॉल सेंटर की सहायता से शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। साथ ही दिए गए निःशुल्क फोन नम्बर पर कॉल करके भी सामान की बुकिंग कर सकते हैं। इस ऐप के संवाद एंड-टू-एंड इनक्रिप्टेड हैं तथा पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

इस ऐप के माध्यम से यूजर्स उन मनोरंजक वीडियो को देख सकते हैं जो उन्हें भेजे गए हो, साथ ही मौसम का हाल, मंडी की कीमतों तथा दैनिक समाचारों से संबंधित अलर्ट भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ यूजर्स अपने पंसदीदा स्थानीय या राष्ट्रीय रेडियो स्टेशन को भी सुन सकते हैं।

निकट भविष्य में किसान अपने उत्पादों की अच्छे दामों पर ऑनलाइन बिक्री कर पाएंगे। आई मंडी ऋण, बीमा जैसी विभिन्न सेवाओं को प्रदान करना भी आरंभ करेगा। यह किसानों को ऑनलाइन कौशल विकास, रोजगार, चिकित्सा एवं शिक्षा सेवाएं प्राप्त करने में भी मदद करेगा।

आई मंडी ऐप की अद्वितीय संरचना में यह विशेषता है कि इसे 2जी प्लस तथा 3जी प्लस फीचर वाले फोन, दोनों पर चलाया जा सकता है।

error: Content is protected !!

Pin It on Pinterest

Share This