10 मई, 2018 को देश में विद्युत चलित वाहनों (इलेक्ट्रिक व्हीकल) के प्रोत्साहन हेतु सरकार ने विशेष हरित लाइसेंस नंबर प्लेट को मंजूरी दी। इन प्लेट पर निजी वाहनों पर सफेद रंग के शब्दों/अंकों एवं टैक्सी वाहनों पर पीले रंग के अंकों/शब्दों में लिखा जाएगा। इस योजना का उद्देश्य ई-वाहनों के प्रोत्साहन के साथ-साथ, पार्किंग, भीड़ वाले क्षेत्रों में निशुल्क प्रवेश एवं रियायती टोल पर इनकी पहचान सरल करना है। ई-वाहनों के प्रयोग से प्रदूषण में भी कमी आएगी।
इसके अलावा, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने पारंपरिक वाहनों के लिए 15 प्रतिशत की दर के मुकाबले बिजली वाहनों पर 50 प्रतिशत पर मूल्यÐास को अनुमति देने के लिए वित्त मंत्रालय से अनुरोध किया गया है।
- नम्बर प्लेट के प्रकार
- निजी वाहनः सफेद रंग की नंबर प्लेट जिस पर काले रंग से शब्द/अंक दर्ज हों।
- व्यवसायिक वाहनः पीले रंग की प्लेट पर काले रंग के शब्द/अंक दर्ज हों।
- स्वयं-संचालित किराये के वाहनः काले रंग की प्लेट पर पीले रंग के शब्द/अंक के साथ
- राष्ट्रपति/राज्यपाल के वाहनः लाल लाइसेंस प्लेट पर राष्ट्रीय प्रतीक
- दूतावास एवं उच्चायोग के वाहनः नीली प्लेट पर सफेद रंग के शब्द/अंक
- सैन्य वाहनः रक्षा मंत्रालय द्वारा कई रजिस्ट्रेशन प्रणालियां संचालित की गई हैं।
सरकार 2020 से टैक्सी ऑपरेटरों, सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में 1 प्रतिशत ई-वाहनों के बेड़ों को शामिल करने पर विचार कर रही है। फिलहाल भारत में 1 से 1.5 लाख ई-वाहन हैं। जिसमें 5 वर्ष में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करना लक्षित किया गया है।