10.
विगत कुछ वर्षों से सीसा अपनी विषाक्तता के कारण चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकिः
1. सीसे के खनन, परिष्करण तथा इससे बनी वस्तुओं के उपयोग से यह पर्यावरण में विस्तारित होता रहता है।
2. सीसे का कभी क्षय नहीं होता।
3. लेड वह खतरनाक रसायन है जो शरीर में पहुंचकर रोगों से लड़ने की प्रतिरोधक क्षमता को कम कर देता है।
4. सीसे की मामूली सी मात्रा भी जैव-सामग्री को इस हद तक प्रभावित करती है कि वह अपना सामान्य कार्य नहीं कर सकती।
निम्न कूटों के आधार पर उत्तर चुनिएः