सूचना प्रौद्योगिकी आधारित एक ऐसी कंपनी जिसका व्यावसायिक मूल्य निवेशकों द्वारा एक बिलियन डॉलर से अधिक आंका गया हो,को ‘टेक यूनिकॉर्न’ कहा जाता है। इस शब्द का उपयोग पहली बार वर्ष 2013मेंकाओबॉयवीसी (CowboyVC) की संस्थापिका उद्यमी पूंजीवादी एलेन ली द्वारा किया गया था। तत्पश्चात सार्वजनिक एवं निजी निवेशकों, उद्यमियों तथा प्रौद्योगिकी उद्योग मेंकाम करने वाले कर्मचारियों द्वारा ‘टेक यूनिकॉर्न’ शब्द का उपयोग किया जाने लगा।
यूनिकॉर्न केमूल्य का निर्धारण निवेशकों एवं उद्यम पूंजीवादियों केदीर्घकालिक पूर्वानुमान केआधार पर किया जाता है। इसका अर्थ है कि संबद्ध कंपनी केमूल्यांकन केलिए उस कंपनी केवित्तीय प्रदर्शन की जांच पर जोर नहींदिया जाता है।
पहली यूनिकॉर्न की स्थापना 1990 केदशक मेंहुई थी, जिसका नाम उस समय अल्फाबेट (GOOG) था तथा बाद में उसे गूगल (Google) नाम दिया गया। 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक केमूल्य केसाथ अल्फाबेट कंपनी समूह स्पष्ट रूप से पहला सुपर-यूनिकॉर्न था। 2000 केदशक मेंकई यूनिकॉर्न कंपनियों का विकास हुआ; हालांकि, फेसबुक इस दशक की एकमात्र सुपर-यूनिकॉर्न कंपनी रही।
© Spectrum Books Pvt Ltd.