आयुष मंत्रालय ने रोमानिया में भारतीय दूतावास में आयुष सूचना प्रणाली की स्थापना की है ताकि वह आयुष प्रणाली के बारे में प्रामाणिक जानकारी दे सके और रोमानिया में आयुर्वेद के अभ्यास व् उपयोग को बढ़ावा दे सके।

आयुष का पूर्ण रूप आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी है।

19 सितंबर, 2018 को रोमानिया की यात्रा के दौरान रोमानिया में आयुष सूचना कक्ष का उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू ने डिजिटल रूप से उद्घाटन किया ।

रोमानिया में आयुष सूचना कक्ष व्याख्यान, परामर्श, संचालन संगोष्ठियों, प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों और नेटवर्किंग के लिए आयुष हितधारकों की सहायता करने, बैठकों का संचालन, रोमानिया में आयुष प्रणाली के बारे में जागरूकता विकसित करने में मदद करेगा।

इस अवसर पर, ‘ रोमानिया में आयुर्वेद’ पर एक पुस्तक भी वेंकैया नायडू ने जारी की थी।

error: Content is protected !!

Pin It on Pinterest

Share This