जलप्रभाव सम्मेलन 2018 संयुक्त रूप से स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय मिशन (एनएमसीजी) और  गंगा नदी बेसिन प्रबंधन और अध्ययन केंद्र द्वारा नई दिल्ली में आयोजित किया गया।

यह एक वार्षिक कार्यक्रम है जहां सम्बंधित पक्ष देश में जल-संबंधी समस्याओं के लिए मॉडल समाधानों पर चर्चा, बहस और विकास के लिए मिलते हैं।

इसवर्ष गंगा नदी बेसिन के कायाकल्प पर चर्चा हुई।

भारत और विदेशों से तकनीकी नवाचारों, अनुसंधान, नीति ढांचे और वित्त पोषण मॉडल के प्रदर्शन के साथ इस विषय पर बहु-देशीय वार्ता हुई ।

ये प्रयास विभिन्न रूपों में किये गए जैसे: डेटा संग्रह , जलविज्ञान, ई-प्रवाह, कृषि, अपशिष्ट जल इत्यादि।

गंगा फाइनेंसिंग फोरम: शिखर सम्मेलन ने गंगा फाइनेंसिंग फोरम को गठित किया जो संस्थानों को एक साझेदारी मंच पर लाएगा। फाइनेंसिंग फोरम वित्तीय संस्थानों और निवेशकों को नमामि गंगे कार्यक्रमों में एक साथ जोड़ेगा।

error: Content is protected !!

Pin It on Pinterest

Share This