इंडिया और संयुक्त राष्ट्र ने पांच साल के सतत विकास ढांचे पर हस्ताक्षर किए  (2018-2022)

29 सितंबर, 2018 को, भारत सरकार की ओर से नीति आयोग ने ‘भारत सरकार-संयुक्त राष्ट्र सतत विकास ढांचे (यूएनएसडीएफ) पर 2018-2022 के लिए हस्ताक्षर किए।
भारत की ओर से नीति आयोग के सीईओ,अमिताभ कांत और संयुक्त राष्ट्र संघ की तरफ से भारत स्थित यू एन ओ के समन्वयक, यूरी अफनासेव ने हस्ताक्षर किए।

भारत सरकार – संयुक्त राष्ट्र सतत विकास ढांचा (एसडीएफ) 2018-2022

इसमें सात प्राथमिकता वाले क्षेत्र शामिल हैं जिन पर  संयुक्त राष्ट्र एजेंसियां ​​संयुक्त रूप से या व्यक्तिगत रूप से कार्यवाही करेंगे, ये  भारत सरकार की प्राथमिकताओं के साथ पूरी तरह से मेल खाते होंगे।

अन्य उन्नीस (19) संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों ने भी यूएनएसडीएफ 2018-2022 पर हस्ताक्षर किए हैं।

विकास हेतु फोकस क्षेत्र होंगे :

गरीबी और शहरीकरण
स्वास्थ्य, जल, और स्वच्छता
शिक्षा और रोजगार
पोषण और खाद्य सुरक्षा
जलवायु परिवर्तन, स्वच्छ ऊर्जा, और आपदा लचीलापन
स्किलिंग, उद्यमिता, और नौकरी निर्माण
लिंग समानता और युवा विकास

error: Content is protected !!

Pin It on Pinterest

Share This