12 अप्रैल, 2018 को भारत सरकार ने मानव रहित विमान (यूएवी) के निर्माण की तकनीक के विकास और निगरानी हेतु एक 13 सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया। टास्क फोर्स केंद्र के साथ ही राज्य सरकारों, उद्योग और अनुसंधान संस्थानों के लिए कार्यान्वयन योग्य सिफारिशों के साथ एक रोडमैप विकसित करेगी।
13 सदस्यीय टास्क फोर्स की अध्यक्षता नागर विमानन राज्यमंत्राी करेंगे साथ ही 12 अन्य सदस्य विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों से संबंधित तथा इन्हें छह माह के भीतर अपने गठन की रिपोर्ट जमा करनी होगी। इसके अलावा 20 अन्य व्यक्ति जो इस मामले के विशेषज्ञ होंगे, समय-समय पर आवश्यकतानुसार इस टास्क फोर्स का हिस्सा बनेंगे।
महत्वपूर्ण तथ्यः
- टास्क फोर्स मेक इन इंडिया की प्राथमिकता के लिए अनुसंधान और विकास, अधिग्रहण व व्यावसायीकरण, विशिष्ट क्षेत्रों में आवेदन और अधिग्रहण विनियामक ढांचा पर ध्यान केन्द्रित करेगा।
- टास्क फोर्स द्वारा केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, उद्योग और अनुसंधान संस्थानों के लिए कार्यान्वयन योग्य सिफारिशों के साथ एक रोडमैप तैयार किया जाएगा जिसमें परिणाम, टाइमलाइन, क्रियान्वयन और समीक्षा तंत्रा एवं मापन योग्य मैट्रिक्स शामिल है। उद्योग की भूमिका भी स्पष्ट की जाएगी।
- टास्क फोर्स अपनी रिपोर्ट तैयार करने के लिए जरूरत पड़ने पर वैश्विक कार्यप्रणाली के अध्ययन करने के साथ हितधारकों के साथ बातचीत भी कर सकता है।
- टास्क फोर्स के लिए उद्योग, अनुसंधान संस्थानों और सरकारी संगठनों के साथ परामर्श और बातचीत करना जरूरी होगा।