समय की मांग के साथ-साथ वीडियो कॉलिंग के प्रति लोगों की बढ़ती दिलचस्पी और आवश्यकता ने भारतीय टेक स्टार्टअप्स को स्वदेशी वीडियो कॉलिंग ऐप्लिकेशन बनाने हेतु प्रेरणा और सुअवसर प्रदान किया, जिसे आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना से एक नई दिशा मिली। आज भारतीयों के बीच ये स्वदेशी ऐप अत्यधिक प्रचलित हो रहे हैं। इनमें से कुछ चैटिंग ऐप्लिकेशन्स निम्नलिखित हैं—

वीडियोमीट (VideoMeet): यह एक वीडियो कॉलिंग ऐप्लिकेशन है, जिसे राजस्थान स्थित एक आईटी फर्म डेटा इन्जीनियस ग्लोबल लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है। इस ऐप को जुलाई 2020 में आयोजित ‘इण्डिया वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग इनोवेशन चैलेंज’ में इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन (प्रशंसा पत्र) से सम्मानित किया गया। यह एन्ड्रॉयड, आईओएस और यहां तक कि वेब के लिए भी उपलब्ध है। यह वीडियो कॉल के दौरान रिकॉर्डिंग, स्क्रीन शेयरिंग, म्यूजिक शेयरिंग, फ्लिप कैमरा, चैट जैसी कई सुविधाएं प्रदान करता है। यह प्रतिभागियों की संख्या पर कोई प्रतिबन्ध नहीं लगाता। यह एक समय पर 2,000 से अधिक लोगों के बीच सम्पर्क स्थापित कर सकता है, और इसे सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यमों (एमएसएमईज) से लेकर बड़े निगमों तक के लिए भारतीय व्यवसायों के आकार को ध्यान में रखते हुए अभिकल्पित किया गया है। यह एक निःशुल्क ऐप्लिकेशन है। यह डेटा कम्प्रेशन (डेटा के आकार को कम करने के लिए उसकी बिट्स संरचना को संशोधित, संकेतित और परिवर्तित करने की प्रक्रिया) प्रौद्योगिकी से लैस है, जो उपयोगकर्ताओं को अपने डेटा के उपयोग को अनुकूलित करने में सहायता प्रदान करती है।

यह वेबिनार आयोजित करना सम्भव बनाता है जिसमें शामिल होने वाले लोगों को वर्चुअल मीटिंग में प्रवेश करने हेतु अलग-अलग कोड और लिंक उपलब्ध कराने के लिए ‘सेन्सिटिव मीटिंग’ नामक एक विकल्प दिया गया है। यह ऐप गोपनीयता, डेटा सुरक्षा और पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड वीडियो कॉलिंग सुनिश्चित करता है, जिसमें उपयोगकर्ताओं का कोई व्यक्तिगत डेटा तीसरे पक्ष के साथ साझा नहीं किया जाता।

इस ऐप के माध्यम से की गई वीडियो कॉल में भाग लेने के लिए स्मार्टफोन में सिम (सब्सक्राइबर आइडेण्टिफिकेशन मॉड्यूल) कार्ड की आवश्यकता नहीं होती, जैसाकि इसके लिए केवल वाई-फाई कनेक्शन वाला स्मार्टफोन ही पर्याप्त है। चूंकि यह फेसबुक और यूट्यूब में संकलित है, इसलिए इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इसके जरिए लाइव स्ट्रीमिंग की जा सकती है।

जियोमीट (JioMeet): यह भारत में विकसित सबसे लोकप्रिय वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग ऐप्लिकेशन्स में से एक है। रिलायंस इन्डस्ट्रीज का यह उत्पाद Zoom ऐप्लिकेशन को कड़ी टक्कर देता है। जियोमीट और Zoom दोनों के इंटरफेस (अंतरापृष्ठ) लगभग एक जैसे हैं। यह एन्ड्रॉयड और आईओएस उपयोगकर्ताओं के लिए डाउनलोडिंग हेतु सुगमता से उपलब्ध है, और इसका उपयोग करना बहुत आसान है। यह 24 घण्टे तक मुफ्त-वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग प्रदान करता है। इसके अलावा, इसमें एन्ड-टू-एन्ड एन्क्रिप्शन (सुरक्षित संचार का एक तरीका, जो एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस में डेटा स्थानान्तरण के दौरान तीसरे पक्ष को उस तक पहुंचने से रोकता है।) है, और इसे पासवर्ड से सुरक्षित किया जा सकता है। इसका उपयोग हाई-डेफिनिशन ऑडियो और वीडियो कॉल करने के लिए किया जा सकता है। यह एक कॉलिंग सत्र में अधिकतम 100 प्रतिभागियों को समायोजित कर सकता है, और इसकी कॉल अवधि की कोई सीमा नहीं है।

इस ऐप्लिकेशन का उपयोग करने के लिए उपयोगकर्ता को अपने फोन नम्बर या ई-मेल आईडी के साथ एक जियोमीट अकाउन्ट बनाना पड़ता है, जो सभी ऐप्लिकेशन्स का उपयोग करने की एक सामान्य प्रक्रिया है। इसमें मीटिंग्स की योजना बनाने, एक्टिव स्पीकर लेआउट, पासवर्ड-प्रोटेक्टेड मीटिंग्स, वेटिंग रूम, स्क्रीन शेयरिंग सहित अतिरिक्त विशेषताएं भी हैं। इसकी एक अन्य महत्वपूर्ण विशेषता वीडियो कॉल करने के लिए ‘सुरक्षित ड्राइविंग मोड’ है, जो उपयोगकर्ता को वाहन चलाते समय वीडियो कॉल में भाग लेने में सक्षम बनाता है। इसमें मल्टी-डिवाइस सपोर्ट है, और यह एक बार में अधिकतम पांच डिवाइस को सपोर्ट कर सकता है। यह उपयोगकर्ताओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किसी ‘गेस्ट’ को साइन-इन कर और अपनी पहचान बताए बिना मीटिंग में शामिल नहीं होने देता।

यूडू नाओ (UDo Now): यह एक मोबाइल ऐप्लिकेशन है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति मोबाइल फोन द्वारा वास्तविक समय में विशेषज्ञों से जुड़ सकता है। इसकी शुरुआत 2019 में की गई थी। यह एक फ्रीलैन्सिंग (स्वतंत्र रूप से कार्य करना) ऐप्लिकेशन है, जो प्रत्येक उपयोगकर्ता को उसकी आवश्यकतानुसार अलग-अलग विशेषज्ञों की सलाह प्राप्त करने और विशेषज्ञ सलाहकारों (फ्रीलैन्सरों) को विभिन्न प्रकार के ग्राहकों से जुड़ने में सक्षम बनाता है। इसके प्रमुख उपयोगकर्ताओं में पेशेवर फ्रीलैन्सर्स शामिल हैं, जैसे डॉक्टर, वकील, शिक्षक आदि। UDo Now एक ही मीटिंग में कई उपयोगकर्ताओं के लिए ऑनलाइन उपलब्ध होता है। इस ऐप के माध्यम से, कोई भी तुरन्त किसी विशेषज्ञ से सम्पर्क स्थापित कर सकता है या मिलने का निश्चित समय तय कर सकता है। इसमें वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के लिए एक एकीकृत भुगतान मार्ग (गेटवे) है। यह सुविधा ऐप पर किसी भी पंजीकृत विशेषज्ञ को ऐप के भीतर ही लाइव सभाओं/कार्यक्रमों/कक्षाओं को शुरू करने और धन उपार्जित करने में मदद करती है।

विक्रेताओं द्वारा किसी मीटिंग को रिकॉर्ड नहीं किया जाता, और उपयोगकर्ता भुगतान योजनाओं के अनुसार मीटिंग रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसकी प्रमुख विशेषता यह है कि यह एक निश्चित समय में 3,000 लोगों को स्ट्रीम या प्रसारित कर सकता है। वर्तमान में, यह ऐप्लिकेशन केवल भारत में उपलब्ध है।

फोकुज (Fokuz): यह 2020 में शुरू किया गया एक उन्नत, सुरक्षित और लचीला वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे केरल स्थित टेक स्टार्टअप कम्पनी स्काइजलिमिट टेक्नोलॉजीज द्वारा विकसित किया गया है। फोकुज को अपने अवलोकन के अनुसार अनुकूलित किया जा सकता है, जहां मेजबान सभी प्रतिभागियों को देख सकता है, जबकि अन्य प्रतिभागी एक-दूसरे को नहीं देख सकते। इसमें उपयोगकर्ताओं के लिए विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव स्ट्रीमिंग विकल्प, स्क्रीन शेयरिंग, बिल्ट-इन रिकॉर्डिंग और असीमित प्रतिभागियों के अलावा रिमोट सपोर्ट जैसी कई सुविधाएं शामिल हैं। इसमें
ई-मेल के माध्यम से स्वचालित मीटिंग रिपोर्ट बनाने की व्यवस्था भी है, जो प्रत्येक प्रतिभागी के यूजर नेम, ब्राउजर विवरण, आईपी एड्रेस और स्थान के बारे में विवरण प्रदान कर सकता है। यह ऐप्लिकेशन एन्ड्रॉयड और आईओएस डिवाइस के साथ-साथ विंडोज और मैकओएस (macOS) कम्प्यूटर पर भी उपलब्ध है।

से नमस्ते (Say Namastey): यह एक स्वदेशी ऑडियो और वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग ऐप्लिकेशन है, जिसे मुम्बई स्थित टेक स्टार्टअप इनस्क्रिप्ट्स द्वारा विकसित किया गया है। यह पूरी तरह से आईएसओ 9001:2015 प्रमाणन के अनुरूप है। इसकी शुरुआत अप्रैल 2020 में की गई थी। यह ऐप एन्ड्रॉयड और आईओएस दोनों को सपोर्ट करता है। इसे इसके वेबसाइट संस्करण के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है। इसमें एक समय पर, अर्थात एक कॉल में 50 प्रतिभागी हिस्सा ले सकते हैं। इसमें स्क्रीन शेयरिंग, मीडिया चैट, मैसेजिंग और पीडीएफ, प्रेजेन्टेशन, इमेज, वीडियो फाइल आदि जैसे दस्तावेजों को साझा करने के लिए फाइल शेयरिंग के आसान विकल्प हैं।

यह ऐप्लिकेशन डाउनलोड करने और उपयोग करने में आसान है, क्योंकि इसमें उपयोगकर्ताओं को अकाउन्ट बनाने की आवश्यकता नहीं होती। परिस्थिति के आधार पर, उपयोगकर्ता या तो एक नई मीटिंग कर सकते हैं या किसी मौजूदा मीटिंग में शामिल हो सकते हैं। से नमस्ते गोपनीयता-केन्द्रित है और प्लेटफॉर्म की सम्पूर्ण अवसंरचना के साथ-साथ डेटा ट्रान्समिशन (एक डिजिटल डिवाइस से दूसरे डिवाइस में डेटा का स्थानान्तरण) भारत में स्थित सर्वरों पर मौजूद है। ग्राहक सम्बन्धी सम्पूर्ण डेटा एन्ड-टू-एन्ड एन्क्रिप्टेड हैं, और यह ऐप किसी भी बातचीत या वीडियो को भण्डारित नहीं करता। इस ऐप्लिकेशन की निर्माता कम्पनी का उद्देश्य वीडियो कॉल में शामिल होने वाले प्रतिभागियों की पहचान को सत्यापित करने के लिए वन-टाइम पासवर्ड (ओटीपी) तकनीक का उपयोग करके टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन (2एफए—ऑनलाइन अकाउन्ट्स में सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत को जोड़ना) लागू करना है।

फ्लोर (FLOOR): यह एक भारतीय कम्पनी 10 टाइम्स द्वारा निर्मित एक वीडियो-कॉन्फ्रेन्सिंग ऐप्लिकेशन है। यह बड़े वेबिनार और बातचीत के लिए एक मंच है, जैसे कि खरीददार-विक्रेता मिटिंग्स, व्यापार शो, सभा, संगोष्ठी, शिखर सम्मेलन और मिटिंग्स। यद्यपि फ्लोर एक ऐप्लिकेशन के रूप में उपलब्ध नहीं है, तथापि इसे भारतीय ऐप्लिकेशनों के माध्यम से एक्सेस किया जा सकता है।

इस एप्लिकेशन की अन्य विशेषताओं में ऑडियंस पोल, साक्षात प्रश्न-उत्तर, सामाजिक मंच, कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) संचालित उपयोगकर्ता मिलान एल्गोरिदम और सामग्री साझाकरण आदि शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, इस ऐप्लिकेशन पर एक साथ कई सत्रों की मेजबानी किए जाने की सुविधा प्रदान की गई है, जिसमें अधिकतम एक मिलियन प्रतिभागी शामिल हो सकते हैं। यह ऐप एन्ड-टू-एन्ड एन्क्रिप्टेड है और इसका डेटा एमेजॉन वेब सर्विसिज जैसे सुरक्षित सर्वर में भण्डारित किया जाता है। फ्लोर उपयोगकर्ता की गोपनीयता बनाए रखता है, और वैश्विक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए समय-समय पर अपने सुरक्षा मापदण्डों को अद्यतित करता है।

वेबकॉन्फ मीटिंग्स (Webkonf Meetings): यह ‘वोकल फॉर लोकल’ पहल के समर्थन में एक अन्य वेब प्लेटफॉर्म वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग ऐप्लिकेशन है। यह वेब और एन्ड्रॉयड दोनों में उपलब्ध है। यह अपने उपयोगकर्ताओं की अधिकतम सुरक्षा सुनिश्चित करता है, और उनकी व्यक्तिगत जानकारी किसी तीसरे पक्ष के साथ साझा नहीं करता।

केएल मीट (KL Meet): बेंगलुरु स्थित नॉलेजलेन्स द्वारा निर्मित केएल मीट एक ऐप्लिकेशन है, जिसका लक्ष्य बड़े डेटा, एआई और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) की कार्यात्मकताओं को वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग में एकीकृत करना है। यह बैठकों और सम्मेलनों की मेजबानी के लिए अनकूलन योग्य, सुरक्षित, और लागत प्रभावी विकल्प प्रदान करता है। इसका उद्देश्य सब्सक्रिप्शन के झंझट से छुटकारा पाकर, मेजबान उद्यम को वीडियो कॉन्फ्रेन्स का पूरा नियन्त्रण प्रदान करना है। यह अनूठी विशेषताओं को लागू करने के लिए स्थानीय सेवाओं का उपयोग करता है, जैसे कि आस-पास के किराना स्टोरों का पता लगाना और अपने उपयोगकर्ताओं के लिए एक-दूसरे के साथ बातचीत करने हेतु केएल मीट समुदाय नेटवर्क बनाने का लक्ष्य रखना।

यह ऐप्लिकेशन एआई तकनीकों का उपयोग करते हुए और वर्चुअल कॉन्फ्रेन्स सहायक को शामिल करके, केएल मीट मिनट्स ऑफ द मीटिंग और बैठक की क्रियाओं को लागू करता है। इस ऐप्लिकेशन को अपने उपयोगकर्ताओं को सामाजिक बैठकों, परामर्श अनुप्रयोगों और यहां तक कि आभासी खरीददारी की सुविधा देने के लिए उच्च स्तर की अनुकूलन सुविधा के साथ अभिकल्पित किया गया है। अनुकूलित एन्क्रिप्शन के विकल्पों के साथ सम्पूर्ण डेटा इसके सर्वर में रखा जाता है। यह कम्पनी उद्यमों के लिए होस्टेड मॉडल सॉफ्टवेयर भी पेश कर सकती है, जो तीसरे पक्ष के सर्वर की आवश्यकता को समाप्त कर देगा। यह ऐप्लिकेशन जल्द ही छोटे व्यवसायों के लिए उपलब्ध होने जा रहा है।

लौक (Lauk): यह एक वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग, और वेब स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और साधन है, जो विशुद्ध रूप से भारतीयों के लिए भारत में ही निर्मित किया गया है। यह आत्मनिर्भर भारत परिकल्पना के आह्वान का परिणाम है। इसे पार्क मीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है।

लौक दो सेवाएं प्रदान करता है—एक, लौक क्लासरूम जिसमें शिक्षकों के लिए एक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग प्लेटफॉर्म और लाइव स्ट्रीमिंग की जाती है; तथा दूसरा, लाइव स्ट्रीमिंग और अन्य सेवाओं के लिए लौक स्ट्रीमिंग। यह एक अनिवार्य एन्ड-टू-एन्ड एन्क्रिप्शन विशेषता के साथ निर्मित किया गया है। यह प्रत्येक कॉल और मल्टी-डिवाइस लॉगिन सपोर्ट पर वैकल्पिक पासवर्ड सुरक्षा प्रदान करता है। इसमें एक स्क्रीनशेयर विकल्प भी है।

© Spectrum Books Pvt Ltd.

error: Content is protected !!

Pin It on Pinterest

Share This